About R.P. Adarsh Children Academy
आईये जानते है की
आपके अपने विद्द्यालय राजेंद्र प्रसाद आदर्श चिल्ड्रेन अकादमी के बारे में जैसा की
आप जानते है की डा० राजेंद्र प्रसाद जी
भारत रत्न प्राप्त भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे जो साहित्य में पारंगत भी थे और
वेश-भूषा और स्वभाव में भी बहुत सरल थे डा०
राजेंद्र प्रसाद जी एक बिहार के अत्यंत पिछड़े गांव से होते हुए भी शिक्षा
के महत्व को समझते थे और अपना पूरा जीवन अपने मातृभूमि के लिए शिक्षा के द्वारा
सेवा किये अत: इस स्कूल का भी नाम ऐसे महान आत्मा को श्र्द्धांजलि स्वरूप इस विद्द्यालय का नाम उनके नाम पर रखा गया है |
अत: विद्यालय समिति
पूरी निष्ठा के साथ डा० राजेंद्र प्रसाद जी के विचारो के अनुसार विद्यालय के
क्षात्र-क्षात्राओ के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ताकि इस पिछड़े गांव के बच्चे भी
अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश की उन्नति में अपना सहयोग करे |

No comments:
Post a Comment